
फ़ोटो: ABP Live
PM Modi ने Trai के सिल्वर जुबिली पर लांच की 5G Test Bed
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TRAI के सिल्वर जुबिली पूरी होने के अवसर पर देश में 5G Test Bed को लॉन्च किया। 5G टेस्ट बेड प्रोजेक्ट को IIT Madras के नेतृत्व में 8 इंस्टीट्यूट ने मिलकर तैयार किया है। 5G टेस्ट बेड टेश की टेलिकॉम इंडस्ट्री और स्टार्टअप्स की काफी मदद करेगा। इसके जरिए इंडस्ट्री और स्टार्टअप 5th और नेक्स्ट जेनरेशन के प्रोडक्ट, प्रोटोटाइप और सलूशन्स को वैलिडेट कर पाएंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत 220 करोड़ रुपये है।