
फ़ोटो: Cashify
Poco जल्द भारत में ला सकती है C सीरीज, C40 और C40+ को कर सकती है लांच
Poco जल्द ही अपनी C-सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इस सीरीज में Poco C40 और Poco C40+ स्मार्टफोन होने की बात सामने आ गई है। Poco C40 और Poco C40+ में 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको कम्युनिटी फोरम पर एक पोस्ट जारी किया गया है, जिसमें C40 MIUI ग्लोबल स्टेबल ROM टेस्टिंग के बारे में बताया गया है।