
फोटो: 91MOBILES
PUBG के बाद Battleground Mobile India गेम पर मंडरा रहा बैन का खतरा
यूनियन मिनिस्टर और मौजूदा अरूणाचल प्रदेश के एमएलए निनोंग एरिंग ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर PUBG के नये वर्जन Battleground Mobile India को बैन करने की बात की है। एरिंग ने आरोप लगाया है कि Krafton India ने Tencent के ही कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो कि एक चाइनीज टेक्नोलॉजी फर्म है। जिस पर शिकायत के बाद गेम को प्रतिबंधित करने की माँग की गयी है। ये पुराने PUBG गेम का नया वर्जन हैं, जिसे दोबारा लाँन्च किया जा रहा है।