
फोटो: DNA India
PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, भारत में हो सकती है वापसी
कुछ दिन पहले भारत सरकार ने चीन की 118 एप्स को बैन करने का फैसला लिया था, जिसमे लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग एप (PUBG) भी शामिल था। अब PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने इस वजह से, भारत से वापिस जुड़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, और चीन स्थित टेनसेंट से नाता तोड़ने का फैसला ले लिया है। PUBG कंपनी ने कहा है कि, ''आगे बढ़ते हुए हमने फैसला किया है कि पबजी कॉरपोरेशन देश में इस गेम की पब्लिशिंग की जिम्मेदारी को संभालेगा।''