
फोटो: The Indian Express
PUBG खेलने वालो के लिए खुशखबरी, NEW STATE की घोषणा के बाद हो सकती है वापसी
PUBG Mobile का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। हालांकि PUBG पर रोक को लेकर भारत सरकार ने कड़े कदम उठाये है और उनका रुख भी इसके प्रति कड़ा नज़र आ रहा है। PUBG Mobile India ने तो नहीं, लेकिन Krafton ने PUBG: New State की घोषणा कर दी है। ऐसे में New State घोषित होने के साथ भारतीय PUBG Mobile फैंस के अंदर उम्मीदें जगी हैं। Google Play ने इसको प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव कर दिया है और जल्द ही यह App Store पर भी नज़र आएगा।