
फोटो: Patrika News
रैपिडो कंपनी ने भारत में लॉन्च की बाइक रेंटल सर्विस
रैपिडो कंपनी ने फरवरी 10 को अपनी बाइक रेंटल सर्विस भारत में लाॅन्च कर दी है। इस नई बाइक रेंटल सर्विस के कारण लोगों को ड्राइवर सहित चुने गए समय के साथ एक बाइक मिल सकेगी। इस बाइक को ग्राहक 6 घंटो तक के लिए बुक कर सकेंगे, जिस वजह से उन्हें बार-बार कोई बाइक बुक नहीं करनी पड़ेगी। फिलहाल के लिए यह सर्विस केवल 6 शहरों बैंगलोर, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और जयपुर में उपलब्ध की जाएगी।