
फोटो: Newsmobile
राजनाथ सिंह और एस जयशंकर 2+2 वार्ता में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिका
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंच गए हैं। दोनों नेता अप्रैल 11 को वॉशिंगटन में भारत अमेरिका 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि ये जो बाइडेन के कार्यकाल में होने वाली पहली 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता होने वाली है। ब्लिंकन विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय में जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इससे पूर्व पेंटागन में ऑस्टिन राजनाथ का स्वागत करेंगे।