
फ़ोटो: Getty images
राजस्थान भाजपा में आयी दरार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया ने पूर्व सीएम व पार्टी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे पर इशारों-इशारों में तंज़ कसा है जिससे राजस्थान भाजपा में पड़ रही दरार को और हवा मिल गई है। फैसला पार्टी के नेतृत्व की बात करते हुए पुनिया ने कहा- "सोशल मीडिया यह तय नहीं करेगी कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा। जिसे पार्टी चुनेगी वो दावेदार होगा।" बता दें कि पार्टी के बीच इस मतभेद को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोर कमेटी का गठन भी किया था।