
DAINIK BHASKAR
राजस्थान के अजमेर जिले में हुई कारोबारी की बेरहमी से हत्या
राजस्थान के अजमेर जिले की बिजयनगर तहसील में एक प्रापर्टी बिजनेसमैन की हत्या कर दी गई। कारोबारी का नाम नौरतमल जैन था। नौरतमल जैन का खून से लथपथ शव एक होटल के पास सुनसान इलाके से बरामद हुआ और वहां से 3 किलोमीटर दूर उनकी कार मिली। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने लूटपाट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया। नौरतमल नवंबर 15 की रात लगभग आठ बजे किसी काम से अपनी कार से घर से बाहर निकले थे और फिर वो वापस नहीं लौटे।