
फ़ोटो: Indian Express
राजस्थान के दौसा में कृषि कानूनों के खिलाफ हुई महापंचायत को पायलट ने किया संबोधित
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान के दौसा में भी फरवरी 5 के दिन किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में मुख्य तौर पर सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने किसानों को संबोधित किया। राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित इस महापंचायत में आसपास के क्षेत्रों से करीब 1 लाख किसान सम्मिलित हुए व कृषि कानूनों के खिलाफ हुंकार भरी। वहीं, इस महापंचायत को पायलट के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।