
फोटो: The Better India
राजस्थान के सिविल इंजीनियर आशीष ने बिना सीमेंट के बनाया इको-फ्रेंडली घर
राजस्थान डूंगरपुर में रहनेवाले सिविल इंजीनियर आशीष पंडा का घर इको-फ्रेंडली तरीके से बना हुआ है। कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही आशीष का सामाजिक विषयों और प्राकृतिक संसाधनों की ओर काफी झुकाव था। इसलिए उन्होंने अपने घर का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल किया है, जिसमें नींव से लेकर बाहर-भीतर तक, सबकुछ पर्यावरण के अनुसार है। इस घर में बलवाड़ा के पत्थर, घूघरा के पत्थर, चूना इत्यादि लोकल सामग्रियों का इस्तेमाल हुआ है।