
फोटो: DAINIK BHASKAR
राजस्थान- कट्टे में मिला रोता बिलखता खून से लथपथ नवजात शिशु
राजस्थान के जयपुर जिले में एक भयानक मामला सामने आया है। जयपुर में कुछ लोगों को सड़क के किनारे खून से लथपथ एक नवजात शिशु पड़ा हुआ मिला। यह नवजात कट्टे में बंद था। इस बच्चे की नाल भी नहीं कटी थी और कुत्ते कट्टे को घसीट रहे थे। कट्टे के अंदर से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही थीं। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया पर अस्पताल पहुँचने से पहले ही बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया था। कुत्तों ने बच्चे के सिर को नोंच खाया था।
्