
फोटो: Lokmat News
राजस्थान में Lumpy Skin Disease से संक्रमित हुए 1 लाख से ज़्यादा मवेशी , 5800 की मौत
राजस्थान के 16 जिलों के लंपी स्किन डिजीज से एक लाख अधिक मवेशी संक्रमित पाए गए हैं। अब तक इस बीमारी के कारण राज्य में 5,800 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा मवेशी संक्रमित हैं, जिनमें ज्यादातर गायें शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों से कहा कि अगर पशुओं में रोग के लक्षण दिखाई दें, तो वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें।