
फोटो: The Times of India
राज्यसभा चुनावों का हुआ ऐलान, 57 सीटों पर 10 जून को होगा मतदान
राज्यसभा की 57 सीटें खाली होने वाली हैं जिसपर चुनाव जून 10 को कराया जाएगा। इसका ऐलान चुनाव आयोग ने मई 12 को किया है। राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें खाली होंगी। इस संबंध में चुनाव आयोग मई 24 को अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करने की अंतिम तिथि मई 31 तय की गई है।