
फोटो: The Print
राज्यसभा में कितने सांसद रहते है उपस्थित, स्टडी में हुआ खुलासा
एक ताजा स्टडी में ये जानकारी सामने आई है कि संसद सत्र के दौरान औसतन रोजाना 78% सांसद अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते है। संसद के उपरी सदन यानी राज्यसभा में सांसदों की उपस्थिति की समीक्षा करने पर सामने आया कि अन्नाद्रमुक सदस्य एसआर बालासुब्रमण्यम राज्यसभा के नियमित सदस्य है। वहीं डॉ. अशोक वाजपेयी, डॉ. डी.पी. वत्स, नीरज शेखर, विकास महात्मे औ रामकुमार वर्मा ने बीते छह सत्रों में 100% उपस्थिति पाई है।