
फोटो: Rediff Mail
राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन अकासा एयर ने शुरू की फ्लाइट टिकट बुकिंग
राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन अकासा एयर ने आज से टिकट बुकिंग करना शुरू कर दिया है। एयरलाइन 56 साप्ताहिक उड़ानों की पेशकश करते हुए अपने संचालन के पहले चरण में चार शहरों को जोड़ेगी। अकासा एयर ने ट्वीट करते हुए लिखा, अकासा एयर में उड़ने वाले पहले यात्री बनें और इसकी फ्लाइट के टिकट बुक करने के लिए http://akasaair.com पर जाएं या प्ले स्टोर से इसकी ऐप अभी डाउनलोड कर लें।