
फ़ोटो: Timesofindia
राकेश टिकैत को कभी भी किसानों के हित में होने वाले धरनों पर नहीं बुलाएंगे- किसान कमेटी का फैसला
खटकड़ टोल धरना कमेटी ने हाल ही में हरियाणा के जींद जिले के उचाना में हुई बैठक में राकेश टिकैत के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। कमेटी के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फैसला लिया गया की राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत को कभी भी किसानों के हित में होने वाले धरनों पर नहीं बुलाएंगे और न ही उनके नेतृत्व में कोई फैसला लेंगे।गौरतलब है की राकेश टिकैत जेजेपी नजदीकी से किसान नाराज़ है।