
फोटो: Home Designing
रामचंद्रन सुब्रमण्यम ने प्रकृति का सहारा लेकर बनाया 'इको-फ्रेंडली' घर
तमिलनाडु के रहने वाले रामचंद्रन सुब्रमण्यम ने अपने घर को इको-फ्रेंडली तरीके से बनाया है। इन्होने घर बनाने के लिए लगभग 23 हजार सीएसईबी ब्लॉक बनवाए हैं। घर में रीसाइकल्ड’ मटेरियल का इस्तेमाल किया है। घर के बाथरूम और टॉयलेट में उन्होंने कोई टाइल्स नहीं लगवाई है। बल्कि उन्होंने पत्थरों से बचे छोटे-छोटे टुकड़ों को डिजाइनिंग के लिए इस्तेमाल किया है। घर के चारों तरफ ढेर सारे पेड़-पौधे लगे हैं जिसके कारण उनके घर में शुद्ध हवा आती है।