
फोटो: Indiatv.in
रामदास आठवले की मुस्लिमों पर टिप्पणी,कहा "पहले हिंदू ही थे आज के मुस्लिम"
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने मुस्लिम समाज व मस्जिद में लाउडस्पीकर बैन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुस्लिमों के इतिहास में हिंदू होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा भारतीय मुसलमानों की जड़ें हिंदुओं से हैं और वे इस्लाम में परिवर्तित हो गए हैं। वहीं,उन्होंने लाउडस्पीकर बैन करने का भी विरोध किया और कहा कि इसमें राजनीति करना गलत है क्योंकि कई सालों से अजान में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है।