
फोटो: DNA India
राष्ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-डोबी खंड का कार्य 2022 तक हो जाएगा पूरा - नितिन गडकरी
बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-डोबी खंड का कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा, इसकी जानकारी सुशील मोदी के द्वारा किये सवाल के जवाब में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने दी है। 127.217 किमी लम्बाई के NH-83 को 2015 में 2264.94 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत के साथ शुरू किया गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण और ठेकेदार के गैर-निष्पादन की वजह से अधूरा रह गया। जिसे पुनः 5519.907 करोड़ रुपए की संशोधित अनुमोदित लागत से नवम्बर, दिसम्बर 2020 में शुरू किया गया है।