
फोटो: DNA India
रेलवे द्वारा 660 ट्रेनों के संचालन को दी गई मंजूरी
भारत के कई राज्यों में कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 660 ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय ने बयान में बताया कि कोरोना की गति सपाट होने के बाद, भारतीय रेलवे जनता की यात्रा को आरामदेह बनाने, प्रवासी कामगारों के आवगमन की सुविधा और प्रतीक्षा सूची खत्म कर यात्रियों को राहत देने के लिए संचालन बढ़ाया जा रहा है। जून 18 तक 983 एक्सप्रेस ट्रेनों को परिचालन किया जा रहा है।