
फोटो: DNA INDIA
रेलवे द्वारा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बन रही योजना
कामगारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जनरल स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है। इस सप्ताह जून 18 या जून 19 को यह ट्रेन चलेगी। जनरल में सफर करने वालों के लिए आरक्षित कोचों और कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति से उनकी मुश्किलें बढ़ गयी थी। उनकी परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सिर्फ जनरल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर-पनवेल और गोरखपुर-एलटीटी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़ा दिये जाएँगे।