
फोटोः ZEE Business
रेलवे ने ट्रेन द्वारा पहली बार किया खाद्य पदार्थों का परिवहन
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने अक्टूबर 8 को गोवा के वास्को डी गामा से दिल्ली के ओखला के लिए रवाना ट्रेन द्वारा पहली बार चॉकलेट और अन्य खाद्य पदार्थों का परिवहन किया है। इसके द्वारा ट्रेन के 18 वातानुकूलित डिब्बों में 163 टन वजन की चॉकलेट और नूडल्स थे। भारतीय रेलवे की इस सफलता के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक भारत में अब एसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 2115 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाली है।