
फोटो: The Economic Times
रेवड़ी कल्चर पर एस जयशंकर का बयान, कहा श्रीलंका से सबक लेना जरुरी
श्रीलंका में आए आर्थिक संकट को लेकर केंद्र सरकार ने जुलाई 19 को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकरा ने कहा कि श्रीलंका में बुहत गंभीर संकट से चिंतित है। उन्होंने कहा कि हमें इससे सबक लेना होगा। सर्वदलीय बैठक में 28 पार्टियों के 38 नेताओं में शिरकत की थी। केंद्रल सरकार ने इसके लिए 46 पार्टियों को आमंत्रित किया था। श्रीलंका के गंभीर हालात पर इस बैठक में चर्चा की है।