
फोटो: Zee News
रिजेक्ट हुई आर्यन खान की जमानत अर्जी, एनसीबी ले गई आर्थर रोड जेल
ड्रग्स केस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत की अर्जी NDPS कोर्ट ने अक्टूबर आठ को खारिज कर दी है। अब एसीबी आर्यन को लेकर आर्थर रोड़ जेल पहुंच गई है। उसे तीन से पांच दिनों तक क्वारंटीन होने के लिए अलग सेल दी गई है। हालांकि उसे न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा। एनसीबी अधिवक्ता का कहना है कि मामले की जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले है, जिनकी जांच बाकी है।