
फोटो: Dainik Jagran
रिलाइंस, वोडोफोन और एयरटेल के इन 2जीबी प्लान पर मिलेगा अधिक फायदा
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के आकर्षक प्लान में 2जीबी डेटा में 28 दिन की वैधता के साथ अन्य फायदे भी मिलते हैं। जियो में 249 के प्लान में 28 दिन की वैधता के अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज़ का सब्क्रिपशन भी मिलेगा। एयरटेल के 298 के प्लान में आपको 56जीबी औऱ एयरटेल एक्सट्रीम 28 दिन के लिए फ्री मिलेगा। वहीं वोडाफोन में 299 के प्लान में 28 दिन के लिए डेली 4जीबी डेटा और 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे।