
फोटो: Latestly
रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' का पावरफुल ट्रेलर
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राम सेतु' का धमाकेदार ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। ट्रेलर म अक्षय कुमार के साथ सत्यदेव, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी नज़र आ रहे हैं। 'राम सेतु' की कहानी एक नास्तिक पुरातत्वविद् आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "आपको #RamSetu की पहली झलक पसंद आई...आशा है कि आप ट्रेलर को और भी प्यार दिखाएंगे।