
फोटो: You Tube
रिलीज हुआ आर माधवन और खुशाली कुमार की फिल्म 'धोका' का टीजर
आर माधवन की आने वाली फिल्म 'धोखा' का टीज़र आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आर माधवन के साथ खुशाली कुमार, दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। फिल्म सितंबर 23 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। गुलशन कुमार और टी-सीरीज प्रस्तुत फिल्म धोखा- राउंड डी कॉर्नर के डायरेक्टर कूकी गुलाटी हैं।