
फोटो: Janta Se Rishta
रिलीज हुआ जॉन अब्राहम और दिशा पटानी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना 'ना तेरे बिन'
जॉन अब्राहम और दिशा पटानी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का एक और गाना 'ना तेरे बिन' जुलाई 22 को रिलीज कर दिया गया है। गाने को अल्तमश फरीदी ने अपन आवाज़ से सजाया है, साथ ही इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स तनिष्क बागची ने दिया है। फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी हैं। फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में जॉन और दिशा के साथ साथ अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिकाएं निभाते नज़र आएंगे।