
फोटो: You Tube
रिलीज हुआ सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'चुप' का दमदार ट्रेलर
सनी देओल, दलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म चुप का दमदार ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म को सितंबर 23 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आर बाल्की द्वारा डायरेक्टेड किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में जहां दलकीर और श्रेया एक कपल के रुप में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सनी देओल भी काफी लम्बे समय के बाद फ़िल्मी परदे पर एक अलग अंदाज में नज़र आ रहे हैं।