
फ़ोटो: Aajtak
रिंकू शर्मा मर्डर केस में चार और लोगों की गिरफ्तारी, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज मंगोलपुरी के रिंकू शर्मा मर्डर केस में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारो आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है जिनका नाम मोहम्मद(40),दिलशान (22), फैयाज(21) और फैजान(21)है। मामला फरवरी 10 की रात का है जब आरोपियों ने रिंकू शर्मा के घर में घुसकर उनकी चाकू गोंदकर हत्या कर दी। परिवार का कहना है हत्या राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के कारण की गई है। हालांकि, सांप्रदायिक हत्या के इस दावे को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है।