
फोटो: Aapni news
Rajasthan: कार में दम घुटने से हुई तीन बच्चियों की मौत
राजस्थान के भरतपुर जिले रूपवास थाना क्षेत्र के कांदोली गांव में अप्रैल 14 को एक दर्दनाक घटना में तीन बच्चियों की मौत हो गई। तीनों बच्चियां एक घर के बाहर खड़ी कार में खेल रही थीं और गलती से कार का दरवाजा लॉक हो गया। घर में सत्संग हो रहा था जिसकी आवाज के कारण बच्चियों की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। बच्चियों ने एक एक करके कार में दम तोड़ दिया। परिजनों ने तीनों ही बच्चियों का अंतिम संस्कार कर दिया है।