
फोटो: Scroll.In
रक्षामंत्री और गृहमंत्री ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर कई केंद्रीय मंत्रियों एवं नेताओं ने इस हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ''मैं उन बहादुर CRPF जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं,उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को ये देश कभी नहीं भूलेगा।'' जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी सोशल मीडिया के ज़रिये पुलवामा हमले में शहीदों को सलाम किया है। वर्ष 2019 में फरवरी 14 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन ने CRPF के जवानों के काफीले पर हमला कर दिया था।