
फ़ोटो: Indiatoday
रणदीप हुड्डा की फिल्म "स्वतंत्र वीर सावरकर" का फर्स्ट लुक आउट
अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म "स्वतंत्र वीर सावरकर" का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी "वीर सावरकर" के जीवन की कहानी है जिसे प्रोड्यूस संदीप सिंह और आनंद पंडित कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन जाने माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर कर रहे है। फैंस इस बात से भी अचंभित है की वीर सावरकर के लुक में रणदीप हुड्डा बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे है। वहीं, जानकारी है की फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी।