
फ़ोटो: Zigwheels
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बिक्री की तुलना में 133 फीसदी की रही वृद्धि
रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में 63,643 मोटरसाइकिलों की बिक्री की सूचना दी है, यह मई 2021 में कंपनी की तरफ से बेची गईं 27,294 मोटरसाइकिलों की बिक्री की तुलना में 133 प्रतिशत की वृद्धि है। बुलेट 350, क्लासिक 350, और मीटिओर 350 ग्राहकों की लगातार पसंद बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। कंपनी ने विदेशी बाजारों में 10,118 इकाइयों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री की।