
फोटो: Carandbike
रशियन सिंगर Timati ने 2 साल के बेटे को गिफ्ट की एक करोड़ की लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर
रशियन सिंगर Timur Ildarovich Yunusov जिसे दुनिया Timati के नाम से जानती है, उन्होंने अपने 2 साल के बेटे को एक करोड़ की लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर तोहफे में दी है। लेकिन इस सुपर कार को वह 16 साल के होने के बाद ही चला पाएगा। फिलहाल उसके खेलने के लिए इस कार का एक टॉय-मॉडल उसे दिया गया है। Timati ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी। भारत में इस कार की कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये है।