
फोटो: Rediffmail
रुबीना दिलैक ने शेयर किया "पावरी" करते हुई वीडियो
बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक इन दिनों अपने करीबी लोगों के साथ विनिंग मोमेंट सेलिब्रेट कर रही हैं। रुबीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पार्टी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'पावरी' करते हुई दिखाई दे रहीं है। इस वीडियो में रुबीना वाइट टॉप और गॉगल में नज़र आ रहीं है। वहीं फैंशन डिजाइनर विक्रम फडनीस और एक्टर अभिनव शुक्ला टेबल पर केक डेकोरेट करते दिख रहें है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में 'पावरी हो रही है' म्यूजिक बज रहा है।