
फोटो: Jansatta
रूस ने खुद भारत की अहमियत बताकर पाकिस्तान को दिखाया आईना
रूस और पाकिस्तान के बीच सैन्य सहयोग को लेकर भी भारत में चिंता जाहिर की जा रही है, मगर खुद रूस ने अब भारत की अहमियत बताते हुए पाकिस्तान को आईना दिखाया है। भारत को एक 'विश्वसनीय सहयोगी' करार देते हुए रूस ने अप्रैल 14 को कहा कि रूस के भारत और पाकिस्तान के साथ स्वतंत्र संबंध हैं, दोनों देशों के बीच कोई मत भिन्नता या गलतफहमी नहीं है और स्वतंत्र संबंधों के आधार पर उसका पाकिस्तान के साथ 'सीमित सहयोग' है।