
फोटो: BBC
रूस सस्ते दर पर करेगा गेहूं निर्यात, गेंहू की कमी वाले देशों से व्यापार करेगा मजबूत
यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस पर कई स्तर पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं रूस ने ग्रेन एक्सपोर्ट टैक्स को कम कर गेहूं की कमी वाले देशों के सामने सस्ते गेहूं का पासा फेंक दिया है। टैक्स की नई दरें छह जुलाई से लागू हो जाएंगी। हालांकि रूस की शर्त है कि गेहूं की खरीद का भुगतान केवल उसकी अपनी मुद्रा रूबल में ही करना होगा। रूबल में भुगतान होने की सूरत में उसकी मुद्रा अधिक मजबूत हो जाएगी।