
फ़ोटो: Mysmartprice
Redmi भारत में जल्द लॉन्च कर सकता है K50 Ultra, 15 मिनट में होगा फुल चार्ज
Redmi जल्द ही नए और तगड़े डिवाइस Redmi K50 Ultra को पेश कर सकती है। नए Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन में 2K रेजोलुशन के साथ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में बेहतरीन डिस्प्ले के साथ दमदार Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा मिल सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डॉल्बी विजन सपोर्ट और 100W फास्ट चार्जिंग मिलने को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जो इस फोन को 15 मिनट में फुल चार्ज कर देगा