
फोटो: AliExpress
Redmi Buds 3 Lite ईयरबड्स की पहली सेल हुई शुरू
Redmi Buds 3 Lite ईयरबड्स की पहली सेल अगस्त 31 से शुरू हो गई है। इस बड्स में 6mm ऑडियो ड्राइवर के साथ 48 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। बड्स में चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Redmi Buds 3 Lite में IP54 की रेटिंग भी दी गई है। इस बड्स की कीमत 1,999 रुपये है। बड्स से 5 घंटे का बैटरी बैकअप लिया जा सकता है।