
फ़ोटो: MotorBeam
Royal Enfield जल्द लांच करेगी Himalayan 450, धांसू पावर के साथ आएगी भारतीय बाजार में
बाइक निर्माता Royal Enfild भारत में Royal Enfield Himalayan 450 के नाम से बाइक लांच करेगी। जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बाइक को 2023 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक लिक्विड कूल्ड वाला सिंगल सिलेंडर मोटर होगा, जो अधिकतम 40bhp की पावर और 45 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। कीमत के मामले में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत लगभग 2.7 लाख रुपये होने की उम्मीद है।