
फोटो: Telangana Today
RRR हुई ऑस्कर की दौड़ में शामिल, इस कैटेगरी मिल सकता है फिल्म को अवार्ड
ऑस्कर की दौड़ में अब फिल्म RRR भी शामिल हो गई है। फिल्म के मेकर्स ने अब individual श्रेणी में एंट्री करने के लिए अप्लाई किया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि फिल्म के लिए जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया गया है। मेकर्स ने फिल्म को वर्ल्डवाइड मिले समर्थन के चलते ये फैसला किया है। दरअसल मेकर्स का मानना है की फिल्म काफी दमदार है और ये ऑस्कर की दौड़ में शामिल होकर दमदार दावेदार साबित हो सकती है।