
फ़ोटो: NDTV
सैमसंग भारत में बंद करेगा अपने फीचर्स फोन, आखिरी किस्त आएगी दिसंबर में
सैमसंग भारत में अपने सस्ते फीचर फोन के कारोबार को खत्म कर रही है। इस साल के आखिर तक कंपनी अपने फीचर फोन बिजनेस को बंद कर देगी। फीचर फोन्स की आखिरी किस्त दिसंबर में आने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि ये फोन सैमसंग की कॉन्टैक्ट मेकर डिक्सन के तैयार किए हुए होंगे। इस साल की पहली तिमाही में भारत में फीचर फोन्स की बिक्री मे 39 फीसदी की गिरावट देखी गई है।