
फ़ोटो: Fairprice
सैमसंग लेकर आ रहा है 90Hz वाला फ़ोन, जानिए क्या होगी कीमत
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में अब 90Hz डिस्प्ले और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप वाला फोन सैमसंग गैलेक्सी A32 लांच करने जा रही है। 90Hz वाला यह फोन रूस में पहले ही लांच हो चुका है और इस फ़ोन का 60Hz वाला मॉडल जनवरी में भारत में लांच किया गया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वे 90Hz वाला मॉडल भी जल्द ही लांच करेंगे। अनुमानित कीमत की बात करें तो यह फोन करीब 21,990 रुपए की कीमत से शुरू होगा।