
फ़ोटो: The Print
सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा, रुतोग इलाके में बस रहे पैंगोंग से हटे सैनिक
पैंगोंग झील पर लंबे वक्त से चल रहा भारत और चीन का स्टैंडऑफ़ अब धीरे-धीरे शांत हो रहा है और दोनों देशों की सेनाएं पैंगोंग झील से पीछे हट रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि चीन अपने सैनिकों को पैंगोंग से हटा कर रुतोग शिफ्ट कर रहा है जो पैंगोंग झील से करीब 100 किलोमीटर दूर है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक चीन LAC पर अपने सैनिकों की तैनाती भविष्य में बैकअप के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कर रहा है।