
फोटो: WIRED
साल 2021 में सबसे ज़्यादा स्मार्टफोन शिपमेंट करने वाली कंपनी बनी Samsung
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने साल 2021 में 1.39 बिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट कर सभी को पछाड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung का उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और भारतीय बाजार में स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ा है। वहीं अमेरिका में एपल के iPhone 12 सीरीज की मांग रही है। वहीं पिछले साल Xiaomi ने 31%, Oppo और OnePlus ने 28%, Vivo ने 21% की वृद्धि दर्ज की है। Realme पहली बार शीर्ष 5 में शामिल हुआ है।