
फोटो: Universe Today
साल का पहला और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण दिखेगा मई 26 को
साल 2021 का पहला और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण मई 26 को पड़ेगा, यह चंद्रग्रहण कुल 3 घंटे 7 मिनट तक रहने वाला है। इस चंद्रग्रहण के बाद अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण मई 16, 2022 को नज़र आएगा। भारत में यह चंद्रग्रहण पेनुम्ब्रल चंद्र ग्रहण के रूप में महज 5 मिनट के लिए ही दिखाई देने वाला है। सूर्य की रौशनी से उत्पन्न पृथ्वी की छाया जब चांद को ढकती है तो उस छाया के बाहरी हिस्से को पेनम्ब्रा कहते हैं।