
फोटो: Bollywood Life
सामने आया 'झलक दिखला जा सीज़न 10' का प्रोमो
'झलक दिखला जा सीज़न 10' का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस डांस रियलिटी शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर सितंबर 3 को किया जायेगा। निर्माताओं ने अगस्त 7 को शिल्पा शिंदे, पारस कलानावत, धीरज धूपर और निया शर्मा सहित इस सीजन के प्रतियोगियों को पेश करते हुए शो के प्रोमो रिलीज किया। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "शिल्पा शिंदे आई है फिर.....रियलिटी टेलीविजन पर आपका दिल चुराने, पर इस बार, एक अनोखी झलक के साथ!