
फोटो: USA Today
सातवीं बार पिता बने एलोन मस्क, घर में हुआ बेटी का जन्म
टेस्ला के फाउंडर एलोन मस्क और उनकी मंगेतर हॉलिवुड सिंगकर ग्रिम्स दूसरी बार माता पिता बने है। इससे पूर्व भी दोनों के दो वर्षीय बेटा है जिसका नाम X Æ A-12 है। जानकारी के मुताबिक सरोगेसी की मदद से दोनों ने दिसंबर 2021 में दूसरी बेटी का स्वागत किया है, जिसका नाम Exa Dark Sideræl रखा है। उन्होंने बेटी का निकनेम Y रखा है। ये एलोन का सातवां बच्चा है।